कमलनाथ और सिंधिया के बीच चल रहे टकराव को दूर करने के लिए पार्टी ने रणनीति बनाएं

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और सिंधिया के बीच चल रही टकरार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की इस टकरार को दूर करने में जुट गए हैं। इस टकरार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सिंधिया किसी के खिलाफ नहीं हैं, कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में एक साथ है। सिधिया ने सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि तो वो उतर जाएं।

उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को मीडिया से कहा कि वादा पत्र 5 साल के लिए है हमने कई वादे पूरे किए हैं और अन्य वादों को पूरा करने का काम चल रहा है। सिंधिया किसी के खिलाफ नहीं हैं, कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में एक साथ है।

उल्लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद नेताओं के बीच शुरू हुई टकरार धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगी। यहां पार्टी के नेताओं के बीच क्या चल रहा है इसको लेकर नेताओं की अपनी नाराजगी सामने आ रही है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस टकरार को दूर करने में जुटे हैं।

वैसे देखा जाएं तो सरकार के काम को लेकर पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताई थी और अब एक बार फिर उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।

हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को लेकर कहा था कि यदि सरकार वचनपत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करती तो वह भी अतिथि शिक्षकों के साथ सड़क पर उतरेंगे।

उधर जब इस बात को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि 'तो वो उतर जाएं।'